Pradosh Vrat 2025: मार्च माह का अंतिम प्रदोष व्रत कब? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त विधि और नियम

Guru Pradosh Vrat 2025 Date: पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है, जिसे खास धार्मिक महत्व प्राप्त है। माना जाता है कि इस व्रत को श्रद्धा और मनोभाव से किया जाए तो भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इससे न केवल घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है, बल्कि भक्तों को आरोग्य का वरदान भी मिलता है। महादेव की कृपा से जीवन में आ रही परेशानियों और कष्टों से भी मुक्ति मिलती है। Surya Grahan 2025:इस बार 29 मार्च को लग रहा है सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल और इसका प्रभाव इस व्रत में विशेष रूप से भगवान शिव का पूजन, शिवलिंग का अभिषेक, बेलपत्र, आक के फूल चढ़ाना और शिव मंत्रों का जाप करना आवश्यक होता है। प्रदोष व्रत के दिन पूजा का समय प्रदोष काल में होता है। 29 मार्च को शनि का राशि परिवर्तन, शनिदेव का चांदी के पाये में चलना इन राशियों के लिए शुभ संकेत आइए जानते हैं, इस माह का आखिरी प्रदोष व्रत कब होगा, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या होगा, और इस व्रत को करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 10:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pradosh Vrat 2025: मार्च माह का अंतिम प्रदोष व्रत कब? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त विधि और नियम #Festivals #National #PradoshVrat #PradoshVratPuja #LordShiva #ShivPuja #PradoshVratMarch2025Date #KabHaiPradoshVrat #LordShivaPujaVidhi #PradoshVratPujaShubhMuhurt #SubahSamachar