Politics: राहुल के PM मोदी की मणिपुर यात्रा वाले बयान पर प्रह्लाद जोशी का पलटवार, कहा- वो सिर्फ बकवास करते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और कहा कि वह सिर्फ बकवास बातें करते हैं। जोशी ने राहुल गांधी के लगातार विदेश दौरों पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि बिना सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दिए वे बाहर चले जाते हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर कहा था कि यह दौरा स्वागत योग्य है, लेकिन देश का असली मुद्दा 'वोट चोरी' है। गुजरात में मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनावी जनादेश चोरी हुआ और अब लोग प्रधानमंत्री को 'वोट चोर' कहकर पुकार रहे हैं। राहुल के विदेश दौरे पर उठाए सवाल प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार विदेश क्यों जाते हैं, यह किसी को पता नहीं। यहां तक कि सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी जानकारी नहीं होती। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब वे बिना बताए जाते हैं तो फिर सुरक्षा की जिम्मेदारी कैसे निभाई जाए। ये भी पढ़ें-'आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर देखने जाएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच', उद्धव के बयान पर राणे का पलटवार बिहार दौरे पर भी किया हमला केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के बिहार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी उन्होंने कई आरोप लगाए, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विचारों को जनता स्वीकार ही नहीं करती। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बिहार में जब राजद नेता तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, तब राहुल गांधी चुपचाप बैठे रहे। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसे 'बेबस नेता' पर कैसे भरोसा किया जाए। क्या बोले थे राहुल गांधी राहुल गांधी ने मणिपुर दौरे पर कहा था कि यह सकारात्मक है कि प्रधानमंत्री अब वहां जा रहे हैं, लेकिन देश की जनता के लिए असली समस्या चुनावी गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की समस्या काफी समय से चल रही है और सरकार ने इसमें देर की है। ये भी पढ़ें-'न्यायपालिका-कार्यपालिका में संतुलन अहम', विदाई समारोह पर बोले कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। जहां भाजपा राहुल गांधी को गैर-जिम्मेदार और बेतुकी बातें करने वाला कह रही है, वहीं कांग्रेस सरकार पर लोकतंत्र और चुनावी जनादेश की चोरी का आरोप लगा रही है। यह विवाद आने वाले चुनावी माहौल में और गहराता दिख रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 18:19 IST
Politics: राहुल के PM मोदी की मणिपुर यात्रा वाले बयान पर प्रह्लाद जोशी का पलटवार, कहा- वो सिर्फ बकवास करते हैं #IndiaNews #National #PralhadJoshi #RahulGandhi #PmModi #ManipurVisit #Bjp #Congress #VoteChor #TejashwiYadav #KarnatakaPolitics #IndianPolitics #SubahSamachar