Hamirpur (Himachal) News: दियोटसिद्ध में एलईडी स्क्रीन पर किया जा रहा बालयोगी का गुणगान

सचित्रपहली बार सिद्धयोगी की नगरी पहुंचने वाले श्रद्धालु बाबा बालक नाथ की जीवनी और अन्य कार्यों से हो रहे रूबरूमंदिर परिसर में लोअर बाजार से पवित्र गुफा तक लगाई गई हैं 14 एलईडी स्क्रीनसंवाद न्यूज एजेंसीदियोटसिद्ध (हमीरपुर)। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में एलईडी स्क्रीन के जरिये पौणाहारी का गुणगान किया जा रहा है। चैत्र मास मेलों में इस बार एलईडी स्क्रीनें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। पहली बार सिद्धयोगी की नगरी पहुंचने वाले श्रद्धालु बाबा बालक नाथ की जीवनी के साथ अन्य कार्यों से रूबरू हो रहे हैं। बाबा बालक मंदिर न्यास की ओर से बस अड्डा से लेकर लंगर भवन तक छोटी-बड़ी 12 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा के साथ न्यास की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी जा सके। एलईडी स्क्रीन पर 24 घंटे गुफा के लाइव दर्शनों की स्क्रीनिंग चल रही है। इस कारण श्रद्धालु गुफा में भीड़ का अनुमान लगाकर दर्शनों के लिए पहुंचे रहे हैं। इससे मंदिर परिसर में भीड़भाड़ भी कम हो रही है। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए कर्मचारियों को भी दिक्कत नहीं हो रही है। स्क्रीनों पर बाबा बालक नाथ न्यास दियोटसिद्ध की ओर से संचालित महाविद्यालय, मॉडल स्कूल, अस्पताल सराय गौशाला अधिक सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी भी प्रसारित की जा रही है।कोट मेलों के दौरान स्क्रीनें लगाई गई है। स्क्रीनें लगाने का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को 24 घंटे मंदिर की ताजा स्थिति की अपडेट देना है ताकि भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।-राजेंद्र गौतम, एसडीएम बड़सर व न्यास अध्यक्ष

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: दियोटसिद्ध में एलईडी स्क्रीन पर किया जा रहा बालयोगी का गुणगान #PraiseOfBalyogiIsBeingDoneOnLEDScreenInDiyotasiddh #SubahSamachar