Dehradun News: भजन गाकर मां चंद्रघंटा का किया गुणगान

संवाद न्यूज एजेंसी विकासनगर। पछवादून के मंदिरों में चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा की गई। सुबह से पूजा के लिए विकासनगर, हरबर्टपुर, कालसी और सेलाकुई स्थित मंदिरों में महिलाओं की लंबी कतारें लगी रहीं। इस अवसर पर महिलाओं ने मंदिरों में भजनों के माध्यम से मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप का गुणगान भी किया। अस्पताल रोड स्थित काली माता मंदिर के पुजारी मनोज पैन्यूली ने श्रद्धालुओं को बताया कि मां दुर्गा का तीसरा स्वरूप मां चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है। बताया कि माता के विग्रह की पूजा-अर्चना की जाती है। चंद्रघंटा का स्वरूप अत्यंत शांतिदायक और कल्याणकारी है। बाघ पर सवार मां चंद्रघंटा के शरीर का रंग स्वर्ण के समान चमकीला है। उनके माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है। इसलिए, उन्हें मां चंद्रघंटा कहा जाता है। बताया कि 10 भुजाओं वाली मां चंद्रघंटा के प्रत्येक हाथ अलग-अलग शस्त्र से सुशोभित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 21:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: भजन गाकर मां चंद्रघंटा का किया गुणगान #PraisedMotherChandraghantaBySingingHymns #SubahSamachar