Sonebhadra News: प्रकाश पाली की टीम बनी विजेता
स्थानीय टीसीडी मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्रकाश पाली राबर्ट्सगंज की टीम ने हिंडाल्को को 3 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाया। फाइनल 16 जनवरी को राबर्ट्सगंज व मेजबान दुद्धी की टीमें हिस्सा लेंगी। बीस ओवरों वाले मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हिंडाल्को की टीम ने 19.4 ओवरों में 138 रन बनाया। पंकज ने दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 36 रन, रवि कांत ने 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। शक्ति, अभिषेक व गुड्डू ने 12-12 रन बनाए। राबर्ट्सगंज के गेंदबाज सतीश ने तीन, अभिषेक व वीरध्वज ने दो-दो विकेट लिए। 139 रनों का पीछा करने उतरी राबर्ट्सगंज की टीम 18वें ओवर में ही विजयी हो गई। अमित ने 2 छक्का व तीन चौके की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए। जितेंद्र जौहरी ने 27 रन, वीर ध्वज ने ने 30 और शमशेर ने 9 रन बनाए। हिंडाल्को के बालर विपुल ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया। कप्तान जीएन सिंह और पंकज यादव को एक-एक विकेट मिला। विजयी राबर्ट्सगंज की टीम के अमित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर की भूमिका महेंद्र सिंह, सुनील गुप्ता, कमेंट्री सलीम खान व जितेंद्र जौहरी, स्कोरिंग अयान खान व राहुल ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 22:38 IST
Sonebhadra News: प्रकाश पाली की टीम बनी विजेता #Sport #Cricket #PrakashPali'sTeamBecameTheWinner #SubahSamachar