Prakash Raj: खतरनाक खलनायक से कॉमेडी वाला विलेन तक बने प्रकाश राज, जानिए हिंदी फिल्मों में निभाए कैसे किरदार

वैसे तो कई सारे साउथ के अभिनेताओं ने बॉलीवुड में अपना पैर जमाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। प्रकाश राज साउथ वो अभिनेता हैं, जिन्हें हिंदी भाषा के दर्शकों ने दिल से स्वीकार किया। यह सिर्फ और सिर्फ उनके शानदार अभिनय की वजह से संभव हो पाया। साउथ में विलेन की भूमिका अदा करने वाले प्रकाश राज ने हिंदी फिल्मों में भी दमदार खलनायक की भूमिका निभाई। वह अपने किरदार को खास तरीके से निभाने के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी खलनायकी में जो कॉमेडी का तड़का लगता है, वह उन्हें औरों से अलग बनाता है। गोलमाल अगेन में हम इसकी झलक देख चुके हैं। आज प्रकाश राज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम उनकी बॉलीवुड फिल्मों और उनमें निभाए गए उनके किरदारों के बारे में जानेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prakash Raj: खतरनाक खलनायक से कॉमेडी वाला विलेन तक बने प्रकाश राज, जानिए हिंदी फिल्मों में निभाए कैसे किरदार #Bollywood #Entertainment #National #PrakashRaj #SubahSamachar