Kullu News: स्नो बोर्डिंग सलालम रेस में प्रकृति ने जीता रजत

मनाली/उदयपुर। गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के स्नो बोर्डिंग स्लालम रेस में लाहौल-स्पीति की प्रकृति ठाकुर ने रजत पदक हासिल किया है। प्रकृति ठाकुर बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रही। प्रकृति लाहौल की जोबरंग पंचायत के रापे गांव की बेटी है। खेलो इंडिया विंटर गेम्स के स्नो बोर्डिंग स्लालम रेस में प्रकृति ठाकुर के रजत पदक जीतने पर विधायक अनुराधा राणा ने उन्हें बधाई दी है। वहीं खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश स्की माउंटेनियरिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की अत्यधिक प्रतिस्पर्धी रिले रेस में कांस्य पदक जीता। टीम की ओर से तेनजिन बोध, साहिल ठाकुर, गर्वित ठाकुर और सिद्धार्थ नेगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोच बोनी शर्मा ने कहा कि यह कांस्य पदक टीम के मनोबल को बढ़ाने वाला है। यह राज्य में स्की माउंटेनियरिंग के विकास और लोकप्रियता में योगदान देगा। रिले रेस में कांस्य पदक जीतने वाली हिमाचल की स्की माउंटेनियरिंग टीम। स्त्रोत।जागरूक पाठक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: स्नो बोर्डिंग सलालम रेस में प्रकृति ने जीता रजत #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar