Noida News: सोसाइटियों में दिनभर बांटा गया प्रसाद
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित सोसाइटियों में मंगलवार को दिनभर प्रसाद वितरण किया गया। महिलाओं ने घर-घर जाकर लोगों को महाप्रसाद ठेकुआ दिया। चेरी काउंटी सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि पिछले आठ साल से चेरी काउंटी छठ पूजा समिति इस पर्व को भव्य रूप से मना रही है। ऐस डिविनो, पार्क एवेन्यू, ऐस एस्पायर, कासा ग्रीन्स एक, गौड़ सिटी एक, रक्षा अडेला सोसाइटी, संस्कृति विहार सोसायटी, गौड़ सौंदर्यम सोसायटी, 11 एवेन्यू, 12 एवेन्यू, जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी, एसकेए मेट्रो विले, पैरामाउंट गोल्फ, पंचशील ग्रीन एक, गैलेक्सी रॉयल, गैलेक्सी वेगा, व्हाइट ऑर्किड सोसायटी, महागुण मंत्रा एक, दो और महागुन माईवुड्स सहित कई सोसाइटियों में भी चार दिनों तक रौनक छाई रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:13 IST
Noida News: सोसाइटियों में दिनभर बांटा गया प्रसाद #PrasadWasDistributedThroughoutTheDayInSocieties #SubahSamachar
