रंगला पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पठानकोट के निजी स्कूल ने बढ़ाया हाथ, लोगों से भी सहयोग की अपील
मानवीय संवेदना और एकजुटता का परिचय देते हुए प्रताप वर्ल्ड स्कूल पठानकोट ने बीते दिनों पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए कदम बढ़ाया है। स्कूल प्रबंधन ने पंजाब सरकार की पहल रंगला पंजाब के अंतर्गत एक लाख रुपये का योगदान दिया है। यह राशि का चेक अर्शदीप सिंह लुबाना पीसीएस, अतिरिक्त उपायुक्त, पठानकोट को एक संक्षिप्त समारोह के दौरान राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी, अमनदीप कुमार उप जिला शिक्षा अधिकारी तथा अरुण कुमार, जिला खेल समन्वयक की उपस्थिति में सौंपा गया। यह राशि प्रताप वर्ल्ड स्कूल के निदेशक सनी महाजन और प्रधानाचार्या शुभ्रा रानी द्वारा भेंट की गई। हाल ही में आई पंजाब की बाढ़ ने राज्य के कई जिलों में भारी तबाही मचाई, जिससे सड़कों, घरों, कृषि भूमि और आजीविका को भारी क्षति पहुंची है। हजारों परिवार बेघर हो गए हैं और समुदाय पुनर्निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इन कठिन परिस्थितियों में प्रताप वर्ल्ड स्कूल का यह योगदान सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक कल्याण के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। निदेशक सनी महाजन और प्रधानाचार्या शुभ्रा रानी ने कहा किशिक्षा केवल पुस्तकों और कक्षाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह करुणा, सहानुभूति और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी विकसित करती है। इस छोटे से योगदान के माध्यम से हम पंजाब के उन लोगों के साथ खड़े होना चाहते हैं जिन्होंने इस आपदा में अपार क्षति झेली है और उनके जीवन के पुनर्निर्माण में सहयोग देना चाहते हैं।यह पहल हम सभी के लिए एक प्रेरणा है कि संकट के समय एकजुट होकर आगे आएं। हमें उम्मीद है कि हमारा यह योगदान दूसरों को भी प्रेरित करेगा कि वे राज्य सरकार के राहत प्रयासों में सहयोग करें और बाढ़ प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:50 IST
रंगला पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पठानकोट के निजी स्कूल ने बढ़ाया हाथ, लोगों से भी सहयोग की अपील #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabFlood #SubahSamachar