Pratapgarh : एंटी करप्शन की टीम ने सीएमओ आफिस के स्टेनो और चपरासी को घुस लेते पकड़ा, मचा हड़कंप

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में तैनात एक लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। स्टेनो राहुल और चपरासी की शिकायत काफी दिनों से एंटी करप्शन टीम को मिल रही थी। सोमवार को घूस लेते हुए दोनों को टीम ने दबोच लिया। एंटी करप्शन के अधिकारी स्टेनो और चपरासी को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर प्रयागराज ले गए। बताया जाता है कि सीएमओ आफिस में साल भर के भीतर दूसरी बार घूस लेते हुए कर्मचारी पकड़े गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh : एंटी करप्शन की टीम ने सीएमओ आफिस के स्टेनो और चपरासी को घुस लेते पकड़ा, मचा हड़कंप #CityStates #Prayagraj #AntiCorruption #CmoOfficePratapgarh #PratapgarhCmo #SubahSamachar