Pratapgarh News : मुकदमा दर्ज न करने पर भड़का आक्रोश, बवाल में बदला, पुलिस से होती रही झड़प
रानीगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर बवाल टाल सकती थी। तहरीर मिलने के बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही केस दर्ज करना बवाल की वजह बन गया। यहां तक कि विधायक से भी थानाध्यक्ष आदित्य सिंह ने यही बात कही। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। रानीगंज थाना क्षेत्र के बांसी अधारगंज की रहने वाली कोमल की बृहस्पतिवार को प्राइवेट अस्पताल में ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई। अस्पताल कर्मचारियों ने उसकी मां हीरावती को बुलाने के बाद शव को एंबुलेंस से घर भेजा। कर्मचारियों को बंधक बनाने पर पुलिस भी पहुंची लेकिन पहले पोस्टमार्टम कराने व रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात करती रही। ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार सुबह तहरीर देने के बाद थानाध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि यहां से जाओ पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी, इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। विधायक रानीगंज डॉ. आरके वर्मा से भी एसओ ने यही बात कही। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे। करीब आठ बजे शव लेकर घर से पैदल ही अस्पताल की ओर निकल पड़े। इस बीच पुलिसकर्मी रास्ते में ग्रामीणों को रोकने के लिए भी प्रयास किए। जिसे लेकर पुलिस से ग्रामीणों की तीखी झड़प भी होती रही, लेकिन लोग शव लेकर अस्पताल के सामने पहुंच गए। लोगों का कहना था कि थाने से लेकर बाजार तक पुलिस अस्पताल के लोगों पर मेहरबान दिखी। जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता ही गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 18:32 IST
Pratapgarh News : मुकदमा दर्ज न करने पर भड़का आक्रोश, बवाल में बदला, पुलिस से होती रही झड़प #CityStates #Pratapgarh #PratapgarhPoliceNews #SpPratapgarh #MaaMultispecialityHospital #SubahSamachar