Pratapgarh : जौनपुर, प्रयागराज के शातिर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, दो साथी भी धरे गए

जौनपुर व प्रयागराज के शातिर बदमाश की पुलिस से मंगलवार की रात आसपुर देवसरा व पट्टी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जौनपुर के बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि उसके दो साथी बदमाशों को भागते समय पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। उनके पास से लूट का मोबाइल, तमंचा व बाइक बरामद हुई। पट्टी के सीओ मनोज रघुवंशी के अनुसार देवसरा थानाध्यक्ष संतोष सिंह व पट्टी कोतवाली के उपनिरीक्षक अतर सिंह मंगलवार की रात उदईशाहपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बदमाश भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में जौनपुर के शातिर बदमाश बदलापुर के पुराबलई निवासी लालचंद्र गौतम के पैर में गोली लग गई। अंधेरे में भाग रहे उसके साथी बदमाश आसपुर देवसरा के बैजलपुर के रहने वाले आकाश गौतम और प्रदीप कुमार गौतम को पुलिस ने पचौरी मोड़ के पास से पकड़ लिया। घायल बदमाश को सीएचसी अमरगढ़ ले जाया गया। घायल बदमाश पट्टी में हुई लूट में फरार चल रहा था। मुठभेड़ में घायल लालचन्द्र गौतम के ऊपर जौनपुर , प्रयागराज व प्रतापगढ़ में डकैती, लूट , गैंगस्टर व गुंडाएक्ट के 27 मुकदमे दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि पांच मार्च को काशी प्रसाद इंटर कॉलेज के पास मजदूर से बदमाशों ने मोबाइल लूटा था। जो घायल बदमाश के पास से मिला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh : जौनपुर, प्रयागराज के शातिर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, दो साथी भी धरे गए #CityStates #Pratapgarh #JaunpurPratapgarh #Encounter #SubahSamachar