प्रतीक-अपर्णा विवाद: ताजी नहीं है रिश्तों में खटास, राजनीतिक महत्वाकांक्षा कारण! मुलायम परिवार के बेटे का दर्द
करीब ढाई दशक पहले शुरू हुई सपा मुखिया अखिलेश के भाई प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की प्रेम कहानी अब खत्म होने के कगार पर है। पहले करीब आठ साल रिलेशनशिप और फिर 14 वर्षों से पति-पत्नी के रूप में रह रहे प्रतीक-अपर्णा की राहें जुदा होने वाली हैं। इस खबर ने उस समय सनसनी फैलाई जब @iamprateekyadav नाम के इंस्टा अंकाउट से सोमवार को एक पोस्ट की गई। इसमें अपर्णा से तलाक का एलान था। देखते ही देखते खबर प्रदेश की सबसे बड़ी सुर्खी बन गई। बनना भी था, क्योंकि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज हैं। अपर्णा यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं, तो प्रतीक का अपना बिजनेस और जिम वगैरह हैं। इससे भी बड़ी बात की वह दिवंगत मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं, और सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:04 IST
प्रतीक-अपर्णा विवाद: ताजी नहीं है रिश्तों में खटास, राजनीतिक महत्वाकांक्षा कारण! मुलायम परिवार के बेटे का दर्द #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #PrateekYadavAparnaYadavDivorce #YadavFamilyDispute #PoliticsVsPersonalRelationship #SubahSamachar
