Pravasi Bharatiya Divas: पीएम मोदी ने चखा मालवा के व्यंजनों का स्वाद, 140 प्रवासी भारतीयों संग किया लंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 9 जनवरी को इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हुए। प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने इंदौर के लजीज व्यंजनों की जमकर तारीफ की तो वहीं, संबोधन खत्म करने के बाद सम्मेलन में शामिल होने आए 70 देशों के करीब 140 प्रवासी भारतीयों के साथ लंच किया। पीएम मोदी के लंच में मालवा के कई स्वादिष्ट व्यंजनों को शामिल किया गया था, जिनका उन्होंने जायका लिया। आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी के लंच में कौन-कौन से खास व्यंजन शामिल किए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pravasi Bharatiya Divas: पीएम मोदी ने चखा मालवा के व्यंजनों का स्वाद, 140 प्रवासी भारतीयों संग किया लंच #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar