Pravasi Bharatiya Divas Live : प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार (10 जनवरी) को इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होंगी। राष्ट्रपति 57 भारतवंशियों को प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को भी यह सम्मान दिया जाएगा। आयोजन में मौजूदा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अलावा पिछले वर्ष वर्चुअल रूप से हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में चुने गए प्रवासी भारतीयों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस साल 27 प्रवासी भारतीय मेहमानों का चयन 2021 के लिए 30 प्रवासी भारतीयों व संगठनों को चुना गया था, जबकि इस वर्ष 27 प्रवासी भारतीय मेहमानों का चयन हुआ है। पिछले वर्ष प्रवासी भारतीय सम्मेलन वर्चुअल रूप से हुआ था, इस वजह से उसमें प्रवासी मेहमानों को वर्चुअल तरीके से ही सम्मानित किया था। इस वजह से इस बार के आयोजन में उन्हें भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। समारोह से अलग सूरीनाम के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी और गयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। बता देंप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा था कि विभिन्न देशों में प्रवासी भारतीयों के जीवन,संघर्ष और उनकी उपलब्धियों को सहज कर रखना होगा। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से वैश्विक व्यवस्था में भारत की अनूठी विश्व दृष्टि और उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया आशा और विश्वास के साथ भारत की ओर देख रही है इसलिए भारतवंशी हमारे देश के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 08:59 IST
Pravasi Bharatiya Divas Live : प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगी राष्ट्रपति #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar