Hamirpur (Himachal) News: अंडर-17 वर्ग की शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रवीण प्रथम
हमीरपुर। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में गुरुग्राम संभाग की तीन दिवसीय संभागीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को खेल मैदान अणु में हुआ। प्रधानाचार्य सुनील चौहान ने कहा कि खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में संभाग के विभिन्न विद्यालयों से 154 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 100 से 1500 मीटर दौड़, शॉट पुट, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं करवाई जाएंगी। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-17 वर्ग की शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रवीण प्रथम, मनवीर द्वितीय, शिव्यांशु तृतीय और अंडर-19 वर्ग में चंदन प्रथम, भव्या दीक्षित द्वितीय और ऋतिक तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-14 वर्ग की 600 मीटर दौड़ में सक्षम प्रथम, अनिकेत द्वितीय और खुशवाह तृतीय, अंडर-17 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में कर्मचंद प्रथम, अमन द्वितीय और सहदेव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अंडर-19 वर्ग में कुनाल प्रथम, आर्यन द्वितीय और दमन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 17:31 IST
Hamirpur (Himachal) News: अंडर-17 वर्ग की शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रवीण प्रथम #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar