Rajasthan: प्रवीण तोगड़िया बोले- SIR लोकतंत्र की मजबूती का आधार, बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण पर भी बोले
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भीलवाड़ा जिले के एकदिवसीय प्रवास के दौरान सोमवार को प्रेस से बातचीत की। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को पूरी तरह सही प्रक्रिया बताया। तोगड़िया का कहना था कि लोकतंत्र की नींव एक शुद्ध और सही मतदाता सूची पर टिकी होती है और यदि यह प्रक्रिया ईमानदारी से की जाती है तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। विदेशी नामों को हटाने की आवश्यकता पर जोर उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह दायित्व है कि वह यह सुनिश्चित करे कि कोई भी विदेशी नागरिक, विशेषकर बांग्लादेशी नागरिक, मतदाता सूची में शामिल न हो। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वास्तविक और पात्र भारतीय नागरिकों के नाम किसी भी स्थिति में सूची से नहीं हटने चाहिए। उनके अनुसार, यदि संतुलन और निष्पक्षता के साथ पुनरीक्षण हो, तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत बनाता है। खराय प्रक्रिया का उदाहरण देकर दी व्याख्या भीलवाड़ा और बिजौलिया क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने गुजराती भाषा का उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की शुद्ध प्रक्रिया को वहां खराय कहा जाता है। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता सूची का पुनर्मूल्यांकन भी इसी भावना और ईमानदारी से किया जाता है, तो इसका विरोध करने का कोई कारण नहीं बनता। पश्चिम बंगाल के बयान को बताया पब्लिसिटी स्टंट पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तोगड़िया ने इसे महज पब्लिसिटी स्टंट करार दिया। उन्होंने कहा कि बाबर, हुमायूं और औरंगजेब के नाम पर राजनीति कर कोई आगे नहीं बढ़ सकता और यह देश की वास्तविक पहचान नहीं है। इतिहास और वर्तमान नेतृत्व पर टिप्पणी तोगड़िया ने कहा कि आज देश में मुगल शासकों की कोई संतान जीवित नहीं है, जबकि महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी के वंशज आज भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में सांसद और विधायक के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने इसे भारत की असली पहचान बताते हुए कहा कि इसी ऐतिहासिक विरासत को समझना आवश्यक है। यह भी पढ़ें-Rajasthan:SC ने राजस्थान के विवादास्पद धर्मांतरण विरोधी कानून की वैधता पर राज्य सरकार से मांगा जवाब, जानें ममता बनर्जी पर लगाए राजनीतिक ड्रामे के आरोप उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं मस्जिद निर्माण का समर्थन नहीं किया और विधायक को निलंबित कर एक राजनीतिक ड्रामा रचा गया। तोगड़िया के अनुसार, इस तरह के कदम केवल सुर्खियां बटोरने के लिए उठाए जाते हैं। एकदिवसीय भीलवाड़ा प्रवास के दौरान हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रवीण तोगड़िया का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों और उनके परिवारजनों के साथ बैठक कर सामाजिक, धार्मिक और जीवनशैली से जुड़े विषयों पर चर्चा की और अपने अनुभव साझा किए। हनुमान चालीसा और स्वास्थ्य पर विचार बैठक के दौरान तोगड़िया ने कहा कि हनुमान चालीसा केवल आध्यात्मिक शक्ति का स्रोत नहीं है, बल्कि यह स्वस्थ जीवन की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार और शनिवार को इसका पाठ विशेष रूप से किया जाता है और प्रतिदिन हनुमान जी का स्मरण करने से मानसिक ऊर्जा में वृद्धि होती है। यह भी पढ़ें-आसाराम केस:SC ने पीड़िता की याचिका की खारिज, जमानत नहीं होगी रद्द, हाईकोर्ट तीन माह में निपटाए लंबित अपील अपने चिकित्सकीय अनुभव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बड़ी संख्या में लोग ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। शुद्ध और संतुलित खान-पान, कम नमक का सेवन और तनावमुक्त जीवनशैली से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा केंद्र को स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ने का उद्देश्य आध्यात्मिक और शारीरिक दोनों तरह की ऊर्जा लोगों को देना है। तोगड़िया ने उपस्थित परिवारों को संकल्प दिलाया कि प्रत्येक घर में प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, परिवार में सम्मान और सद्भाव बनाए रखा जाएगा तथा बच्चों को भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों की शिक्षा दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 17:58 IST
Rajasthan: प्रवीण तोगड़िया बोले- SIR लोकतंत्र की मजबूती का आधार, बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण पर भी बोले #CityStates #Bhilwara #Rajasthan #SubahSamachar
