Delhi: मंत्री प्रवेश वर्मा बोले- जलसंकट खत्म करने की पूरी तैयारी, बेहतर जलापूर्ति के लिए नोडल अफसर तैनात किए
सरकार ने जलसंकट दूर करने के लिए समर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके अलावा जलापूर्ति सुचारू रखने के लिए हर क्षेत्र में नोडल अफसरों की तैनाती की जा रही है। हर दूसरे-तीसरे दिन जलापूर्ति के संबंध में बैठक की जा रही है। यह जानकारी जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में जलस्तर अच्छा है और जहां मीठा पानी उपलब्ध है, वहां अधिक ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा जहां टैंकर की जरूरत होगी, वहां टैंकर सेवा को और मजबूत किया जाएगा। पहले टैंकरमें केवल एक ड्राइवर होता था, लेकिन अब दो तैनात किए जाएंगे ताकि जलापूर्ति में कोई रुकावट न आए। जल संकट से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों की पहचान कर इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जलापूर्ति में किसी भी तरह की अनियमितता को तुरंत दूर किया जाए और लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान हो। जल वितरण को लेकर कोई भेदभाव न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए हर क्षेत्र में नोडल अफसर तैनात किए जा रहे हैं। जबकि नोडल अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जलापूर्ति की निगरानी करें और किसी भी समस्या की रिपोर्ट सीधे हमें दें। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली का वाटर मैनेजमेंट सिस्टम पिछली सरकार में पूरी तरह से खराब हो चुका था। हम पानी की लीकेज को खत्म कर रहे हैं। इसके लिए बजट में भी प्रावधान रखा गया है। मुनक नहर खुली है जिससे लीकेज की बड़ी समस्या है। इसे सुधारने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। इसके अलावा दिल्ली में पानी को लेकर सक्रिय माफिया को रोकने के लिए भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 05:37 IST
Delhi: मंत्री प्रवेश वर्मा बोले- जलसंकट खत्म करने की पूरी तैयारी, बेहतर जलापूर्ति के लिए नोडल अफसर तैनात किए #CityStates #DelhiNcr #PraveshVerma #DelhiWaterCrisis #DelhiGovernment #SubahSamachar