Railway News : इस माह पहली बार समय पर पहुंची प्रयागराज एक्सप्रेस, समय की पटरी पर आने लगीं ट्रेनें
मौसम साफ होने की वजह से अब ट्रेनों के संचालन में सुधार दिखने लगा है। सोमवार को प्रयागराज जंक्शन आने वाली वीआईपी ट्रेन प्रयागराज इस माह पहली बार समय पर पहुंची। प्रयागराज एक्सप्रेस के समय से आने पर रेलवे अफसरों ने भी राहत की सांस ली। इस दौरान कई अन्य ट्रेनें जो पिछले कुछ दिनों से घंटों विलंब से पहुंच रहीं थीं, उनकी लेटलतीफी भी मिनटों में दर्ज की गई। दरअसल कोहरे की वजह से बीते कुछ दिनों से प्रयागराज आने वाली तमाम ट्रेनों का संचालन समय की पटरी से उतर गया था। इस वजह से यात्रियोंं को भी परेशानी हो रही थी। सुबह सात बजे आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस भी कई दिन शाम पांच बजे के बाद ही पहुंची। फिलहाल सोमवार को प्रयागराज समय पर जंक्शन पहुंची। हमसफर एक्सप्रेस की भी लेटलतीफी घंटों से घटकर सोमवार को 55 मिनट रही। वहीं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 16 मिनट, शिवगंगा एक्सप्रेस 40 मिनट, मगध एक्सप्रेस दस मिनट, रीवा एक्सप्रेस 10 मिनट तक लेट रही ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:45 IST
Railway News : इस माह पहली बार समय पर पहुंची प्रयागराज एक्सप्रेस, समय की पटरी पर आने लगीं ट्रेनें #CityStates #Prayagraj #PrayagrajExpress #WeatherToday #Weather #SubahSamachar