Magh Mela Snan Live: मौनी अमावस्या आज, श्रद्धालु लगा रहे हैं संगम में आस्था की डुबकी; बढ़ने लगे आस्थावान

माघ महीने में संगम तट पर कल्पवास नहीं कर पाने वाले यदि मौनी अमावस्या के दिन स्नान कर लें तो एक महीने के कल्पवास का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है। इस बार मौनी पर बुधादित्य, महालक्ष्मी, भौमादित्य और नारायण योगों में डुबकी लग रही है। रविवार को पूरे दिन मंगल, बुध,शुक्र तथा चंद्रमा का भी योग शुभ फलदायी होगा। ऐसी भी मान्यता है मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत धारण करते हुए त्रिवेणी में पश्चिम वाहिनी गंगा में स्नान करने से तथा दान करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिषाचार्य दिवाकर त्रिपाठी के मुताबिक स्नान पर्वों पर सबसे अधिक पुण्य प्रदान करने वाले मौनी अमावस्या को ही माना जाता है। इस दिन पितरों के निमित्त दान करने का भी विधान है। प्रशासन ने महास्नान के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 05:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Magh Mela Snan Live: मौनी अमावस्या आज, श्रद्धालु लगा रहे हैं संगम में आस्था की डुबकी; बढ़ने लगे आस्थावान #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #MauniAmavasya2026 #SubahSamachar