Prayagraj Magh Mela : मेले में महाकुंभ की वसंत पंचमी का टूटा रिकाॅर्ड, 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
माघ मेले में महाकुंभ की वसंत पंचमी का रिकाॅर्ड टूट गया। चौथे मुख्य स्नान पर्व पर शुक्रवार को संगम की रेती पर स्नानार्थियों का रेला रहा। संगम सहित गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर शहरियों के अतिरिक्त संतों और महात्माओं सहित देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। प्रशासन का दावा है कि मेले के 24 घाटों पर रात आठ बजे तक 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। महाकुंभ-2025 की वसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का संचरण बृहस्पतिवार रात में ही होने से शुक्रवार को स्नान का क्रम भोर से ही आरंभ हो गया और देर रात तक चलता रहा। संगम नोज से वीआईपी घाट फिर नोज से दशाश्वमेध, झूंसी, अरैल और फाफामऊ के पास श्रद्धालुओं को बड़ा स्नान क्षेत्र मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 16:13 IST
Prayagraj Magh Mela : मेले में महाकुंभ की वसंत पंचमी का टूटा रिकाॅर्ड, 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #VasantPanchami2026 #BasantPanchami #BasantPanchami2026 #SubahSamachar
