संगम तट पर हंगामा: शंकराचार्य के समर्थकों से धक्कामुक्की, 12 घायल... अन्न-जल त्याग शिष्य भी धरने पर बैठे

मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान संगम के पास पुलिस से धक्कामुक्की व हंगामे में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के 12 समर्थक घायल हो गए, जिन्हें स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल भेजा गया। वहीं, देर शाम शंकराचार्य त्रिवेणी मार्ग स्थित शिविर के बाहर शिष्यों के साथ अन्न-जल त्याग धरने पर बैठ गए। इस बीच इस मसले पर सियासत भी तेज हो गई है। दिन में कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेकानंद पाठक और देर रात पूर्व विधायक अनुग्रहण नारायण सिंह भी शंकराचार्य से मिलने पहुंच गए। घायलों में सात से आठ शिष्यों को पैर, हाथ, कमर व चेहरे में चोट आने की वजह से भर्ती होने के लिए कहा गया जिनमें तीन ही एसआरएन अस्पताल में रुके। वहीं, अन्य घायल शिष्यों ने भर्ती होने से इन्कार कर दिया। भर्ती होने वालों में शिव शक्ति, दंगल सिंह और डॉ.दुर्गा प्रसाद पचौरी शामिल हैं। इनमें शिव शक्ति, देवी प्रसाद पचौरी को कमर में और दंगल सिंह को पैर में चोट आई है। तीनों घायलों ने पुलिस पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। फिलहाल, ईएमओ डॉ. सत्य प्रकार का कहना है कि सोमवार को एक्सरे रिपोर्ट के बाद चोट की गंभीरता का पता चल सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संगम तट पर हंगामा: शंकराचार्य के समर्थकों से धक्कामुक्की, 12 घायल... अन्न-जल त्याग शिष्य भी धरने पर बैठे #CityStates #Prayagraj #MauniAmavasya2026 #SubahSamachar