Prayagraj News : कटरा में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

शहर के कटरा इलाके में नेतराम चौराहे पररविवार देर रात एक गारमेंट की दुकान में आग लग जाने से लाखों रुपये के रेडीमेड कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए। घटना को लेकर पूरे इलाके में अफरातफरी मची रही। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा में कचहरी रोड पर प्रेम दीप इंटरप्राइजेज नाम से गारमेंट की दुकान है। रविवार की देर रात दुकान में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान से लपटें उठती देख भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक ने बताया कि मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में लंबित है। साजिश के तहत आग लगाने का आरोप लगाया गया। कहा कि लाखों रुपये के कपड़े जल गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 12:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News : कटरा में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख #CityStates #Prayagraj #KatraPrayagraj #FireInPrayagraj #PrayagrajNews #SubahSamachar