Prayagraj News : 1.84 लाख के गैस सिलिंडर के गबन का आरोप, गोदाम से 99 सिलिंडर गायब
धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित कामधेनु इंडेन गैस सर्विस के गोदाम से 99 गैस सिलिंडर गायब होने का मामला सामने आया है। संचालिका माया किरण शुक्ला ने 20 साल पुराने कर्मचारी पर 1.84 लाख रुपये के गबन और लापरवाही का आरोप लगाया है। एफआईआर के अनुसार, नया मार्ग अल्कापुरी कॉलोनी कैंट निवासी माया किरण शुक्ला ने बताया कि वह प्रयागराज-कानपुर रोड स्थित उमरपुर नींवा में कामधेनु इंडेन गैस सर्विस का संचालन करती हैं। उन्होंने बताया कि पति कपिल की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही है जिसके कारण वह खुद एजेंसी का कार्य देख रही हैं। आरोप है कि छह अक्तूबर की सुबह करीब 6:30 बजे इंडियन ऑयल के क्वालिटी रीइंश्योरेंस सेल की निरीक्षण टीम एजेंसी के गोदाम पर पहुंची लेकिन वहां ताला बंद मिला। टीम ने उन्हें फोन पर सूचना दी। उन्होंने तत्काल अपने कर्मचारी सुनील कुमार भारतीय निवासी सूबेदारगंज को फोन कर गोदाम खोलने को कहा। सुनील पिछले 20 वर्षों से गोदाम में रिकॉर्ड कीपर के रूप में कार्यरत है। हालांकि उसने फोन बंद कर लिया और मौके पर नहीं पहुंचा। टीम ने मजबूर होकर गोदाम का ताला तोड़कर जांच की जिसमें पाया गया कि 86 घरेलू (14.2 किग्रा), तीन घरेलू (10 किग्रा) और 10 कॉमर्शियल (19 किग्रा) समेत कुल 99 सिलिंडर गायब हैं। साथ ही रिकॉर्ड की अलमारी की चाबी न होने के कारण आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए जा सके। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सुनील कुमार भारतीय एजेंसी के नाम पर करीब 1.84 लाख के सिलिंडर उधार पर दे चुका है जिसकी वसूली नहीं की गई। उधर धूमनगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:39 IST
Prayagraj News : 1.84 लाख के गैस सिलिंडर के गबन का आरोप, गोदाम से 99 सिलिंडर गायब #CityStates #Prayagraj #Cylinder #DhoomanganjPrayagraj #PrayagrajNews #SubahSamachar
