Prayagraj News: रक्षा मंत्रालय ने झूंसी में करीब 100 घरों पर लगाया लाल निशान, खाली करने का फरमान, मचा हड़कंप
रक्षा मंत्रालय ने नई झूंसी इलाके के पूरे सूरदास के करीब 100 मकानों पर निशान लगा दिया है। इसमें नई झूंसी पुलिस चौकी और भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भी शामिल है। सेना ने जल्द से जल्द मकान खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। लाल निशान लगने के बाद पूरे मुहल्ले में खलबली मच गई है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यहां की तकरीबन 75 एकड़ जमीन सेना की है। सेना की जमीन परलोगों अवैध रूप से कब्जा करके एक दोकॉलोनी ही नहीं पूरा मुहल्ला बस गया है। इन लोगों को मकान खाली करने के लिए पहले नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया। सेना के अधिकारियों ने जिन घरों पर दुकानों पर लाल निशान लगाया है उनके मालिकों को मकान के कागजात और जमीन के दस्तावेजों के साथ 17 सितंबर को कार्यालय में तलब किया है। लाल निशान लगते ही पूरे मुहल्ले में खलबली मच गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 15:28 IST
Prayagraj News: रक्षा मंत्रालय ने झूंसी में करीब 100 घरों पर लगाया लाल निशान, खाली करने का फरमान, मचा हड़कंप #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #DefenceMinister #Jhunsi #RedMarkOnHouse #SubahSamachar