Prayagraj : 1500 बाढ़ पीड़ितों को राशन किट, पांच मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को ब्वॉयज हाईस्कूल में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की। इस मौके पर 1,500 बाढ़ पीड़ित परिवारों को राशन किट दी गई और तालाबों व अन्य स्थानों पर डूबने से मृत 5 लोगों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये के डेमो चेक सौंपे गए। कार्यक्रम में मंत्री नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ की विकराल स्थिति को देखते हुए मंत्रियों की एक टीम गठित की। उन्होंने 3 अगस्त को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और राहत कार्यों की समीक्षा की थी। मंत्री ने जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस, मीडिया, व्यापार मंडल, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पंप एसोसिएशन और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की सराहना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर आगे भी राशन किट का वितरण जारी रहेगा। बाढ़ से प्रभावित फसलों और मकानों का आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को पीएचसी-सीएचसी पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, कई जनप्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, एसडीएम सदर अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 19:02 IST
Prayagraj : 1500 बाढ़ पीड़ितों को राशन किट, पांच मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा #CityStates #Prayagraj #NandGopalNandi #PrayagrajFlood #FloodNews #SubahSamachar