Sant Kabir Nagar News: प्रयागराज की टीम ने संतकबीरनगर को हराया

प्रयागराज की टीम ने संतकबीरनगर को हरायागोविंद गंज बाजार में प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संवाद न्यूज एजेंसी रोसयाबाजार(संतकबीरनगर)। पौली क्षेत्र के गोविंद गंज बाजार में बृहस्पतिवार से प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगता की शुरुआत हुई। इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।पहला मैच बिहार के सिवान जिले की टीम व उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की टीम के बीच हुआ। इसमें सिवान की टीम विजेता रही। दूसरा मैच प्रयागराज बनाम संतकबीरनगर के बीच खेला गया। यह मैच दो राउंड का हुआ। प्रयागराज ने संतकबीरनगर को 15-05 अंकों से पराजित किया। तीसरा मैच बेलघाट बनाम मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया। मुजफ्फरनगर दोनों राउंड में विजेता रहा। चौथा मैच बिहार और प्रयागराज के बीच खेला गया। प्रयागराज की टीम विजेता रही। इसके बाद बनारस और प्रयागराज के बीच मैच खेला गया। दोनों राउंड में बनारस विजेता रहा।मेरठ और मुजफ्फरनगर के बीच खेले गए मैच में मेरठ विजेता बना। प्रतियोगिता का शुभारंभ एमएलसी सुभाष यदुवंश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान जगदंबा लाल श्रीवास्तव, डॉ. जय प्रकाश शर्मा, जुबेर अहमद, गणेश पांडेय, नीलमणि, कपिल देव कन्नौजिया, उमेश सिंह, पिंटू यादव, वीरेंद्र यादव, मो. तौहीद आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sant Kabir Nagar News: प्रयागराज की टीम ने संतकबीरनगर को हराया #Prayagraj'sTeamDefeatedSantakbirnagar #SubahSamachar