Prayagraj News: प्रयाग जिमखाना और एंग्लो बंगाली क्लब ने जीते मैच

प्रयागराज। प्रयाग जिमखाना क्रिकेट क्लब ने मनीष देब स्कंद गुप्त स्मारक एसीए अंडर-16 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में सीएवी क्रिकेट क्लब को छह विकेट से और एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब ने फाफामऊ क्रिकेट क्लब को तीस रन से हराया। शुक्रवार को केपी कॉलेज मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएवी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 25 ओवर में 87 रन (आदित्य वर्मा 33, आशीष पाल 22, ओम राय 4/07, प्रज्ञान कुमार 3/20) पर सिमट गई। जवाब में प्रयाग जिमखाना क्रिकेट क्लब की टीम ने 14.5 ओवर में चार विकेट खोकर 90 रन (अनुज शर्मा 22, ओम राय 20 नाबाद, अनुपम त्रिपाठी 3/33) बना लिए। फाफामऊ मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में एंग्लो बंगाली क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 196 रन (सुहैब खान 87, शहजान अहमद 31, सचिन मिश्रा 5/37, सुमित यादव 2/32) बनाए। जवाब में फाफामऊ क्रिकेट क्लब की टीम 35.3 ओवर में 166 रन (अभिषेक जायसवाल 57, आदित्य सोनकर 26, सुमित यादव 25, विनीत राठौर 4/41, सुहैब खान 3/12) पर ढेर हो गई। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News: प्रयाग जिमखाना और एंग्लो बंगाली क्लब ने जीते मैच #PrayagrajSportsNews #SubahSamachar