Prayagraj Weather : मां गंगा ने श्री बड़े हनुमान मंदिर से किया प्रस्थान, भक्तों के लिए खोले गए मंदिर कपाट

बृहस्पतिवार को मां गंगा श्री बड़े हनुमान मंदिर से प्रस्थान कर गईं। इसके बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए।मां गंगा श्री बड़े हनुमान जी महाराज को स्नान करा कर मंदिर से प्रस्थान कर जाने के बाद मंदिर परिसर और गर्भ गृह की साफ सफाई की गई। श्री बड़े हनुमान जी का विधिवत पूजन अर्चन षोडशोपचार विधि से महाभिषेक कर भव्य श्रृंगार आरती करने के बाद मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस साल जुलाई में मां गंगा ने दो बार हनुमानजी को स्नान कराया है। 15 जुलाई दिन मंगलवार को दिन में करीब चार बजे पहली बार मां गंगा ने श्री बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश किया था। महंत बलवीर गिरि ने विशेषआरती कर मां गंगा का स्वागत किया। दो दिन बाद जलस्तर घटने के बाद मां गंगा 17 जुलाई बृहस्पतिवार को मंदिर से प्रस्थान कर गईं और साफ-सफाई के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था। कुछ ही घंटे के बाद बृहस्पतिवार की रात को 2.15 बजे जलस्तर बढ़ने के बाद गंगाजी ने पुन: मंदिर में पहुंचकर बजरंग बली को स्नान कराया। बृहस्पतिवार को दिन में मां ने प्रस्थान किया। इस तरह देखा जाए तो श्री बड़े हनुमानजी पहली बार दो दिन और दूसरी बार आठ दिन तक जल शयन में रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj Weather : मां गंगा ने श्री बड़े हनुमान मंदिर से किया प्रस्थान, भक्तों के लिए खोले गए मंदिर कपाट #CityStates #Prayagraj #ShriBadeHanumanMandirPrayagraj #BadeHanumanMandirPrayagraj #PrayagrajSangamFlood #SubahSamachar