Una News: आतंकवाद के समूल नाश के लिए प्रभु से प्रार्थना की।
संवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा की कामधेनु गोशाला थानाखास में श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर संत बाबा बाल ने भावुक और प्रेरणादायक प्रवचन देते हुए आतंकवाद के समूल नाश के लिए प्रभु से प्रार्थना की। कहा कि अब समय आ गया है कि जब भगवान विष्णु स्वयं अपना सुदर्शन चक्र चलाएं और आतंकियों का संहार करें। हमारा किसी धर्म, जाति या समाज से कोई गिला नहीं है। हमारी पीड़ा केवल आतंकवाद और आतंकवादियों से है। जब तक आतंकवाद का अंत नहीं होगा, तब तक सनातन धर्म, हमारे साधु-संत, हमारे मंदिर और हमारी संस्कृति सुरक्षित नहीं रह सकती। इस मौके पर कथा व्यास आचार्य शिव कुमार शास्त्री, पंडित रमेश शास्त्री, कृष्ण पाल शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। बाबा बाल ने कामधेनु गोशाला की सेवा और वहां के कार्यों से प्रसन्न होकर एक लाख का सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि गो सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। गो माता के संरक्षण से ही देश की आत्मा सुरक्षित रहती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:48 IST
Una News: आतंकवाद के समूल नाश के लिए प्रभु से प्रार्थना की। #PrayedToGodForCompleteDestructionOfTerrorism #SubahSamachar