PHOTOS: वाराणसी में पीएम मोदी की मां के लिए प्रार्थना, अस्सी घाट पर महामृत्युंजय मंत्र का जाप और गंगा आरती
वाराणसी में लोगों ने हवन-पूजन और महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू किया। वहीं शाम में नियमित गंगा आरती में भी हीराबेन के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए प्रार्थना की गई। पीएम मोदी की मां हीराबेन को बुधवार दोपहर अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती की गई हैं। अस्पताल की ओर से जारी बयान में हीराबेन की हालत स्थिर बताई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के स्वास्थ्य के कामना के लिए उनके संसदीय क्षेत्र में महामृत्युंजय अनुष्ठान किया गया। अस्सी घाट स्थित शिवालय में लोगों ने महामृत्युंजय जाप किया। उन्होंने हवन-पूजन के साथ हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने के लिए महादेव से आराधना की। मंत्र जाप कर रहे लोगों ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से पूरे देश के मुखिया हैं उसी तरह उनकी मां पूरे देश की मां है, और उनके खराब तबीयत की खबर सुनते ही काशीवासी चिंतित हो गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 19:51 IST
PHOTOS: वाराणसी में पीएम मोदी की मां के लिए प्रार्थना, अस्सी घाट पर महामृत्युंजय मंत्र का जाप और गंगा आरती #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #PmModiMotherHealth #PmModiMother #VaranasiNews #SubahSamachar