Saharanpur News: आधे अधूरे कोर्स के साथ होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं
सहारनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय से पहले हो रही है। अभी तक विद्यालयों में कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में परीक्षार्थी आधी अधूरी तैयारी के साथ ही परीक्षा देंगे। अचानक जारी हुई परीक्षाओं की तिथि को लेकर विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी हैरान हैं। परिषद द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर में प्री-बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह के पहले सप्ताह में कराने की बात कही गई है। विद्यालय उसी हिसाब से तैयारी कर रहे थे। कैलेंडर के अनुसार ही शिक्षक कोर्स निपटा रहे थे। उन्होंने जनवरी माह में कोर्स पूरा करने का लक्ष्य रखा हुआ था, लेकिन माध्यमिक शिक्षा परिषद ने चार दिन पहले अचानक से प्रयोगात्मक परीक्षाओं और प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी। प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी तक कराने के आदेश दिए गए हैं। इससे परीक्षार्थियों और शिक्षकों को झटका लगा है। शिक्षकों का कहना है कि कुछ जगहों पर 10 से 15 फीसदी कोर्स अभी बाकी है। ऐसे में यह कहना ठीक नहीं होगा, कि परीक्षार्थियों की तैयारी पूरी होगी। वह भी फरवरी में परीक्षाएं होने के हिसाब से तैयारी लेकर चल रहे थे। लेकिन अब उन्हें आधी अधूरी तैयारी के साथ परीक्षा देनी होगी। प्री बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यालय परिषद द्वारा प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी करने के बाद विद्यालय परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने बताया कि वार्षिक कैलेंडर के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के पहले स्पताह में होनी थी, लेकिन परिषद ने परीक्षाएं निर्धारित समय से करीब 15 दिन पहले कराने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद से सभी विद्यालय परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। दो सत्रों में होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो सत्रों में होंगी। पहली पाली की परीक्षाएं 21 से 28 जनवरी तक और दूसरे सत्र में परीक्षाएं 29 जनवरी से पांच फरवरी तक होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर भी विद्यालयों ने तैयारी तेज कर दी है। लैब आदि में संसाधन जुटाने के साथ ही वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षाएं बीते वर्षों की तुलना में थोड़ा पहले कराई जा रही हैं। उन्हीं के हिसाब से प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी तक कराने के आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दिए हैं। हो सकता है कि कुछ जगहों पर कोर्स पूरा ना हो, लेकिन परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही होंगी। रवि दत्त, जिला विद्यालय निरीक्षक।16 से 20 जनवरी तक होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएंसहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। परिषद के आदेश के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी माध्यमिक विद्यालयों को पत्र जारी करते हुए निर्धारित अवधि में परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त ने बताया कि सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्त विहीन मान्यता प्राप्त हाई स्कूलों व माध्यमिक विद्यालयों को पत्र जारी किया गया है। विद्यालयों को अपने स्तर से भी परीक्षाओं का प्रचार प्रसार वाट्सएप ग्रुप आदि के माध्यम से करना होगा, जिससे कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित ना रहने पाए। विद्यालयों को चाहिए कि वह इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरतें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
Saharanpur News: आधे अधूरे कोर्स के साथ होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं #Pre-boardExamsWillBeHeldWithHalfIncompleteCourses #SubahSamachar