Hapur News: महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को दिया जन्म
हापुड़। बाबूगढ़ निवासी गर्भवती महिला को शुक्रवार रात प्रसव पीड़ा हुई। 108 नंबर की एंबुलेंस से हापुड़ सीएचसी लाते समय रास्ते में ही उसका प्रसव हो गया। महिला ने बेटे को जन्म दिया, जिसे एंबुलेंस स्टाफ ने चिकित्सकों के सुपुर्द कर दिया। जांच में जच्चा बच्चा स्वस्थ पाए गए हैं। बाबूगढ़ निवासी सादाब की पत्नी सोनिया को रात करीब सवा दो बजे प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों ने दर्द बढ़ने पर 108 नंबर एंबुलेंस को फोन कर दिया। कुछ ही देर में एंबुलेंस पहुंच गई।गर्भवती को लेकर एंबुलेंस जैसे ही बाबूगढ़ से बाहर निकली। सोनिया की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इस पर आशा पूनम शर्मा की सहायता से ईएमटी प्रवीण कुमार ने एंबुलेंस में ही सोनिया का सुरक्षित प्रसव करा दिया। सोनिया ने बेटे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को हापुड़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जांच के बाद दोनों को स्वस्थ घोषित किया गया। इस दौरान एंबुलेंस के पायलट संजीव कुमार का भी सहयोग रहा।कोट -रात में एंबुलेंस में जन्में बच्चे और प्रसूता को भर्ती कराया गया था। दोनों स्वस्थ हैं, जच्चा बच्चा की आवश्यक जांच कर ली गई हैं। - डॉ. समरेंद्र राय, सीएचसी अधीक्षक।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 20:18 IST
Hapur News: महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को दिया जन्म #PregnantLadyDeliveryInAmbulance #SubahSamachar