Balrampur News: साथियों संग गर्भवती पत्नी को पीटा, गर्भस्थ की मौत

बलरामपुर। रेहरा बाजार थाने में पीड़ित गर्भवती महिला ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि शक में पहले पति ने पिटाई कर घर से निकाल दिया। इसके बाद पत्नी के गर्भवती होने की जानकारी हुई तो उसे फिर घर बुलाकर साथियों के साथ मिलकर पिटाई की, जिससे साढ़े तीन महीने के गर्भस्थ की मौत हो गई। एसपी के आदेश पर मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने एसपी को बताया कि उसका पति रियाज निवासी ग्राम गोकुला बुजुर्ग थाना सादुल्लाहनगर उस पर शक करता है। रियाज ने उसके दो बच्चों को छीनकर घर से भगा दिया था। इसके बाद वह सराय खास में किराये पर अपने तीसरे बच्चे को जिसकी उम्र लगभग डेढ़ वर्ष है, उसे लेकर रहने लगी। इसके बाद भी रियाज उसे परेशान करता है और 08 दिसंबर को पता चला था कि वह साढ़े तीन महीने की गर्भवती है। इसकी जानकारी रियाज को हो गई तो उसने दोनों बच्चों की बीमार की झूठी जानकारी देकर घर पर बुलाया। रास्ते में ही अपने चार अन्य साथियों के साथ पिटाई की, जिससे गर्भस्थ की मौत हो गई। 17 फरवरी को पीड़ित महिला ने एसपी को आपबीती सुनाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: साथियों संग गर्भवती पत्नी को पीटा, गर्भस्थ की मौत #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar