इंसानियत शर्मसार: इंजेक्शन लगाते ही हुई गर्भवती की मौत, शव को हालत गंभीर बताकर किया रेफर, फिर हुआ ये....
हरदोई जिले के एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की संवेदनाएं उस समय तार तार हो गईं, जब गर्भवती महिला के शव को हालत गंभीर बताकर रेफर कर दिया। केवल एक किलोमीटर दूरी तय करके जब जिला अस्पताल में गर्भवती को भर्ती कराया गया, तो चिकित्सकों ने कहा कि गर्भवती की मौत तो 30 मिनट से पहले ही हो चुकी है। परिजनों के मुताबिक मरीज को निजी हॉस्पिटल से जिला अस्पताल तक लाने में अधिकतम 8 से 10 मिनट लगा है। मृतका के पति की तहरीर पर अज्ञात अस्पताल संचालक सहित स्टॉफ के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। सांडी थाने के निवासी ओमप्रकाश की पुत्री विमला (28) की शादी डेढ़ साल पहले लोनार थाने के संजीव के साथ हुई थी। विमला गर्भवती थी, उसका पहला प्रसव कराने के लिए शनिवार को आशा राजकुमारी ने उसे शहर के सर्कुलर रोड पर बांके बिहारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पति संजीव का कहना है कि प्रसव कराने के लिए उसकी पत्नी के इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगाते ही विमला की हालत बिगड़ गई और उसकी 15 मिनट में मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 19:54 IST
इंसानियत शर्मसार: इंजेक्शन लगाते ही हुई गर्भवती की मौत, शव को हालत गंभीर बताकर किया रेफर, फिर हुआ ये.... #CityStates #Hardoi #Kanpur #UpPolice #UpCrime #DeadBodyReferredByHospital #HardoiCrimeNews #PregnantWomanDied #SubahSamachar