Hathras News: बुखार से गर्भवती महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया आरोप-अप्रशिक्षित से कराया उपचार
तीन दिन से बुखार से पीड़ित बबिता (18) की 8 नवंबर की सुबह मौत हो गई। पांच महीने पहले ही महिला की शादी हुई थी और वह तीन माह से गर्भवती थी। मायके वालों ने ससुराल वालों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव खेमकरन निवासी सुनील ने अपनी बेटी बबिता की शादी चार जुलाई 2025 को अनिल कुमार निवासी वीरनगर थाना हाथरस जंक्शन से की थी। सुनील व उनकी पत्नी मीरा ने बताया कि तीन दिनों से बबिता की तबीयत खराब थी। उसे बुखार आ रहा था। दो दिन पहले मां से वीडियो कॉल के जरिये उसकी बात भी हुई थी, तब उसने अपनी तबीयत के बारे में बताया था। मीरा ने बताया कि उन्हें लगा कि बेटी की तबीयत ठीक है। शुक्रवार को वे उसे देखने आ रहे थे, लेकिन ससुराल वालों ने ठीक होने की बात कहकर मना कर दिया। शनिवार की सुबह आनन-फानन उन्हें गांव से बुलाया गया, तब तक नहीं बताया गया था कि बबिता की मौत हो गई। मीरा ने आरोप लगाया कि तीन दिन से ससुराल वाले अप्रशिक्षित डॉक्टर से उसका उपचार करा रहे थे। सही जगह दिखाते तो उनकी बेटी की मौत नहीं होती। पति अनिल ने बताया कि गांव पुरा के चिकित्सक के यहां उनकी पत्नी का उपचार चल रहा था। 7 नवंबर शाम को तबीयत ज्यादा खराब होने पर चिकित्सक ने बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कहा। वह उसे आगरा रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए। यहां भी मना करने पर सुबह लगभग सात बजे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां बबिता को मृत घोषित कर दिया गया। बुखार के कारण महिला की मौत की जानकारी मिली थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करने पर कार्रवाई की जाएगी।-जेएन अस्थाना, सीओ सिकंदराराऊ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:18 IST
Hathras News: बुखार से गर्भवती महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया आरोप-अप्रशिक्षित से कराया उपचार #CityStates #Hathras #UttarPradesh #PregnantWomanDies #FeverDeath #VeerNagarHathras #Khemkaran #HathrasNews #SubahSamachar
