Health News: गर्भवती को दांत-मसूड़ों में संक्रमण है तो...शिशु को तीन गुना तक खतरा, चिकित्सक ने दिए ये सुझाव
मां के दांत-मसूड़ों की बीमारी से गर्भस्थ शिशु का विकास भी प्रभावित हो रहा है। समय से पहले प्रसव और शिशु के दांत खराब होने का खतरा तीन गुना रहता है। फतेहाबाद रोड स्थित होटल में इंडियन एसोसिएशन कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंक्टिस की कार्यशाला में विशेषज्ञों ने इस पर चिंता जताई। तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन डॉक्टरों ने दांतों की देखभाल पर जोर दिया। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दिव्येंदु मजूमदार ने बताया कि दांत-मसूड़ों में संक्रमण से म्यूटेंस स्ट्रेप्टोकोकी कीटाणु पनपता है। गर्भवती के दांत-मसूड़ों में सड़न-संक्रमण है तो गर्भस्थ शिशु के दांत खराब होने का खतरा तीन गुना बढ़ जाता है। शिशु का वजन कम होने, समय पूर्व प्रसव की भी दिक्कत होती है। 12 फीसदी मामलों में ये विकार मिल रहे हैं। ये भी पढ़ें -UP:मेटाडोर-रोडवेज के बीच पिस गई कार, कुचल गए दो युवकमौत की ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देख कांप जाएगा कलेजा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 09:15 IST
Health News: गर्भवती को दांत-मसूड़ों में संक्रमण है तो...शिशु को तीन गुना तक खतरा, चिकित्सक ने दिए ये सुझाव #CityStates #Agra #UttarPradesh #Pregnant #Baby #UnbornBaby #Tooth-gumInfection #GumInfection #AgraNews #UpNews #गर्भवती #शिशु #गर्भस्थशिशु #SubahSamachar