Smartphones: भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग 29% बढ़ी, Apple और Samsung के फोन्स का बढ़ा दबदबा

भारत का स्मार्टफोन मार्केट अब केवल बजट फोन्स तक सीमित नहीं रहा। Counterpoint की नई रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई से सितंबर 2025 के बीच देश में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लेकिन असली उछाल उन फोन्स में दिखा जिनकी कीमत 30,000 रुपये से ज्यादा थी। इस प्रीमियम सेगमेंट में साल-दर-साल 29% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज हुई है। यानी भारतीय उपभोक्ता अब बेहतर डिस्प्ले, कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने से नहीं झिझक रहे। Apple और Samsung का रहा दबदबा रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियम मार्केट में Apple और Samsung की मजबूत पकड़ रही। भले ही Apple का मार्केट शेयर केवल 9% रहा हो, लेकिन कुल वैल्यू में इसका हिस्सा 28% तक पहुंच गया। इसका मतलब है कि भारतीय यूजर्स अब iPhone जैसे महंगे डिवाइसेज पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं। Samsung ने भी 23% मार्केट वैल्यू के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। दोनों कंपनियों की फ्लैगशिप सीरीज जैसे iPhone 16 और Galaxy S25 Ultra की जबरदस्त डिमांड ने इस ग्रोथ को और तेज किया। बदल रही है लोगों की पसंद Counterpoint का कहना है कि भारतीय उपभोक्ताओं की सोच अब सस्ते फोन बार-बार बदलने से हटकर बेहतर फोन लंबे समय तक इस्तेमाल करने की ओर बढ़ रही है। अब लोग कैमरा, बैटरी, और डिस्प्ले जैसी सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Smartphones: भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग 29% बढ़ी, Apple और Samsung के फोन्स का बढ़ा दबदबा #TechDiary #National #Smartphone #Samsung #Apple #SubahSamachar