Railway News : दयालपुर हॉल्ट में सरयू एक्सप्रेस के ठहराव की तैयारी, रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव

प्रयागराज-प्रतापगढ़ रेलमार्ग स्थित दयालपुर स्टेशन पर अयोध्या जाने वाली सरयू एक्सप्रेस का ठहराव होगा। इसका प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है। इसके साथ ही दयालपुर में पीआरएल पैसेंजर के ठहराव का भी प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जाएगा।उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा बृहस्पतिवार को माघ मेले से जुड़ीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए थे। इस दौरान दयालपुर स्टेशन बचाओ समिति के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात कर बताया कि सरयू एक्सप्रेस का ठहराव होने से 15 गांव के लोगों को राहत मिलेगी। इस पर डीआरएम ने कहा कि वह जल्द ही दयालपुर हाल्ट का निरीक्षण करेंगे। यह भी कहा कि सरयू के ठहराव का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जा चुका है। मंजूरी मिलते ही ठहराव शुरू हो जाएगा। साथ ही अब पीआरएल का भी प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार द्विवेदी, सुखदेव पटेल, डॉ. रवि भूषण यादव, मो. रफीक, संत लाल, अमरनाथ, रामसिंह, कुंवर सिंह ने डीआरएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। बता दें कि 2005 में कम आमदनी की वजह से दयालपुर स्टेशन बंद हुआ था। ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद पिछले वर्ष आठ जनवरी को दयालपुर स्टेशन हॉल्ट के रूप में छह माह के लिए खोला गया था। इसके बाद यहां अयोध्या पैसेंजर का ठहराव सुनिश्चित हुआ, लेकिन एक दिसंबर 22 से कोहरे की वजह से वह ट्रेन भी बंद हो गई। इस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 00:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Railway News : दयालपुर हॉल्ट में सरयू एक्सप्रेस के ठहराव की तैयारी, रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव #CityStates #Prayagraj #DayalpurHalt #SaryuExpress #RailwayNews #SubahSamachar