Noida News: पीपीपी मॉडल से बड़ी परियोजनाओं की तैयारी

नोएडा। शासन स्तर पर अब औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में बड़ी विकास परियोजनाओं को पब्लिक, प्राइवेट भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर लाने की तैयारी है। ऐसी योजनाओं का प्रस्ताव किस तरह से तैयार किया जाए और क्या ध्यान रखा जाए। इसे लेकर बुधवार को लखनऊ में इंजीनियरों की बैठक व प्रशिक्षण होगा। इस बैठक के लिए प्राधिकरण से भी इंजीनियरों को बुलाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि नोएडा में भी इस मॉडल पर परियोजनाएं लाने की तैयारी है। पूर्व में सेक्टर-151ए में पीपीपी मॉडल पर हेलीपोर्ट बनाने का प्रस्ताव था। इसे शासन से मंजूरी भी मिली थी। दो बार प्राधिकरण ने ग्लोबल टेंडर भी जारी किया था लेकिन फिर यह प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ पाया था। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पीपीपी मॉडल से बड़ी परियोजनाओं की तैयारी #PreparationOfBigProjectsThroughPPPModel #SubahSamachar