Hamirpur (Himachal) News: आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी में भी मरीजों को काढ़ा देने की तैयारी

हमीरपुर। आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी में भी मरीजों को काढ़ा पिलाने की तैयारी की जा रही है। आयुष विभाग हमीरपुर की ओर से प्रदेश सरकार को सुविधा शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इससे पहले जिला के चार अस्पतालों में फरवरी माह से मरीजों को काढ़ा पिलाया जा रहा है। अब बिझड़ी अस्पताल में भी सुविधा शुरू करने की तैयारी है। मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और विभिन्न बीमारियों से निजात के लिए आयुर्वेदिक विभाग की ओर से जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर, आयुर्वेदिक अस्पताल लंबलू, मनवीं और कढि़यार में उपचाराधीन मरीजों को काढ़ा पिलाया जा रहा है। फरवरी माह से शुरू की गई सुविधा अप्रैल माह तक होगी। हालांकि आयुष विभाग ने अप्रैल माह के बाद भी काढ़ा पिलाने की सुविधा जारी रखने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा है। यदि सरकार से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है तो अप्रैल माह के बाद भी मरीजों को काढ़ा पिलाया जाएगा। काढ़ा पिलाने के लिए हर अस्पताल को करीब 75-75 हजार रुपये का बजट जारी हुआ है।-आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी में भी मरीजों को काढ़ा पिलाया जाएगा। एक प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया है।-बृज नंदन शर्मा, जिला आयुष अधिकारीसमाचार : नवीन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी में भी मरीजों को काढ़ा देने की तैयारी #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar