Saharanpur News: हाजी इकबाल पर इनाम बढ़ाने की तैयारी
सहारनपुर। 50 हजार के इनाम आरोपी मिर्जापुर निवासी पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पर पुलिस ने इनाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। हाजी इकबाल, उसके पुत्रों और भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली पर सामूहिक दुष्कर्म सहित कई मामले दर्ज हैं। वहीं, अकेले हाजी इकबाल पर भी 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पर गैंगस्टर में भी निरुद्घ है। हाजी इकबाल के पुत्रों और भाई पूर्व एमएलएसी महमूद अली को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि हाजी इकबाल फरार चल रहा है। बाजोरिया रोड स्थित न्यू भगत सिंह कॉलोनी में स्थित हाजी इकबाल की दो कोठियों में रखे सामान की पुलिस बीते एक सप्ताह में कुर्की कर चुकी है, जबकि इससे पूर्व यहीं स्थित तीन कोठियों पर पुलिस-प्रशासन की टीम जब्तीकरण की कार्रवाई कर चुकी है और बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण कराया गया था। इससे पूर्व मिर्जापुर और बेहट क्षेत्रों में हाजी इकबाल की बेनामी संपत्ति पर प्रशासन जब्त कर चुका है। हाजी इकबाल के अवैध खनन की जांच एनजीटी कर रही है। इसके अलावा कई मामलों की जांच ईडी और सीबीआई भी कर रही है। हाजी इकबाल लंबे समय से फरार चल रहा है, जिस पर शासन के निर्देश पर डीआईजी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं, सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने इकबाल पर इनाम बढ़ाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि हाजी इकबाल की गिरफ्तारी को पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। इकबाल पर इनाम बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:18 IST
Saharanpur News: हाजी इकबाल पर इनाम बढ़ाने की तैयारी #PreparationToIncreaseRewardOnHajiIqbal #SubahSamachar