Prayagraj : उच्च शिक्षा निदेशालय को भी लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी, सचिव ने निदेशक को भेजा पत्र
उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ प्रतिस्थापित किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए शासन ने उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर प्रस्ताव मांग लिया है। हालांकि, शिक्षक संगठनों और प्रतियोगी छात्रों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है।पहले राजस्व परिषद के प्रशासनिक अंग और फिर पुलिस मुख्यालय को यहां से लखनऊ शिफ्ट किया जा चुका है। अब शासन स्तर पर उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र की ओर से उच्च शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र में कहा गया है कि शासकीय कार्यहित में उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज को लखनऊ में प्रतिस्थापित किए जाने के लिए उच्च स्तर से निर्देश प्राप्त हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 22:53 IST
Prayagraj : उच्च शिक्षा निदेशालय को भी लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी, सचिव ने निदेशक को भेजा पत्र #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #HigherEducationDepartment #HigherEducationUp #HigherEducationPrayagrajUttarPradesh #SubahSamachar