वन्यजीव: चिड़ियाघर में बढ़ेगा बाघ और शेर का कुनबा, नर भेड़िया और गिद्ध भी लाने की योजना
दिल्ली के चिड़ियाघर में बाघ और शेर का कुनबा बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रजनन को बढ़ावा देने से लेकर दूसरे चिड़ियाघर से वन्यजीव लाए जाएंगे। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर चिड़ियाघर से शेर का जोड़ा, गिद्ध सहित दूसरे वन्यजीव लाने के संबंध में प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। मोर और घड़ियाल भी आएगा चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर चिड़ियाघर से शेर के जोड़े, एक मोर, एक गिद्ध, चार कछुए, दो सांप, एक घड़ियाल, दो तोते का जोड़ा, एक नर भेड़िया और तीन डोव लाए जाएंगे। इसके बदले में दिल्ली चिड़ियाघर से तीन संघाई हिरण, तीन सफेद मृग, एक नर दरियाई घोड़ा और तीन काकड़ दिए जाएंगे। इसको लेकर चिड़ियाघर प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। वन्यजीवों के लिए सेल हो रहे तैयार चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. सजीत कुमार ने बताया कि इंदौर चिड़ियाघर से वन्यजीव लाने की मंजूरी के संबंध में फाइल प्राधिकरण के पास भेज दी गई है। वन्यजीवों के संरक्षण और प्रजनन के लिए चिड़ियाघर प्रशासन हर संभव उचित कदम उठा रहा है। अभी चिड़ियाघर प्रशासन वन्यजीवों को रखने के लिए बाड़ों की दशा सुधारने में जुटा है। बाघों के लिए आठ नए सेल बनाए जाएंगे। वर्तमान में 12 सेल है। बाघ के हो जाएंगे 16 सेल नए सेल बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे पुराने सेल की मरम्मत कर उन्हें आठ सेल में परिवर्तित किया जाएगा। चिड़ियाघर में कुल 16 सेल बाघों के लिए हो जाएंगे। गौर के लिए भी चिड़ियाघर में सेल तैयार कर रहे है। ऊदबिलाव के लिए सेल की मरम्मत का काम चल रहा है। मार्च-अप्रैल में सूरत से ऊदबिलाव आने की उम्मीद है। प्रजनन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध चिड़ियाघर वन्यजीवों के संरक्षण और प्रजनन के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। चिड़ियाघर में वर्तमान में 13 टाइगर है। जिसमें सफेद टाइगर और रॉयल बंगाल टाइगर शामिल है। जबकि शेर के दो जोड़े है। इसमें एक जोड़ा युवा और दूसरा जोड़ा उम्रदराज है। शेर और बाघ के जोड़े प्रजनन की उम्र में आ गए है। इसके अलावा लकड़बग्घा के बीच भी प्रजनन कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 18, 2025, 05:04 IST
वन्यजीव: चिड़ियाघर में बढ़ेगा बाघ और शेर का कुनबा, नर भेड़िया और गिद्ध भी लाने की योजना #CityStates #DelhiNcr #DelhiZoo #TigerAndLionInZoo #SubahSamachar