Noida News: गुर्जर महोत्सव के लिए तैयारियां शुरू, राकेश टिकैत होंगे मुख्य अतिथि

- मुजफ्फरनगर पहुंचे नोएडा के किसान नेता, शहीद मनीष मलिक और बाबा टिकैत को दी श्रद्धांजलिफोटो हैनोएडा। शहर भर में 12 से 14 दिसंबर तक होने वाले गुर्जर महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस आयोजन में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मुख्य अतिथि होंगे। शनिवार को शहर के भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने महाराष्ट्र से आए प्रतिनिधि चंद्रशेखर पाटिल और राहुल शाह के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर के सिसौली पहुंचकर उन्हें इस आयोजन का औपचारिक निमंत्रण दिया। दौरे के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने किसान नेता शहीद मनीष मलिक की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की और बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अमर ज्योति के दर्शन कर उपस्थित किसानों ने एकता और संघर्ष के प्रतीक बाबा टिकैत को नमन किया। सभा की अध्यक्षता गौरव टिकैत ने की, जिसमें किसानों को रासायनिक खाद से मुक्त खेती और हर्बल खाद के उपयोग के महत्व पर जागरूक किया गया। सभा में नोएडा से एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, अमित चौधरी, दिनेश नागर और शामली से शांत प्रधान सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: गुर्जर महोत्सव के लिए तैयारियां शुरू, राकेश टिकैत होंगे मुख्य अतिथि #PreparationsBeginForGurjarMahotsav #RakeshTikaitToBeChiefGuest #SubahSamachar