Jammu News: गुरु रविदाससभा के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू
अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। ऑल जेएंडके गुरु रविदास सभा (जीआरडीएस) के चुनाव बोर्ड ने चुनाव करवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव सभा के संविधान के अनुसार 2025-27 के कार्यकाल के लिए होंगे। चुनाव बोर्ड के चेयरमैन दर्शन कुमार कल्सोत्रा ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 648वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में समारोह के समापन के बाद चुनाव बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर सभा के अध्यक्ष और महासचिव के पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है। कलसोत्रा ने बताया कि नई सदस्यता नामांकन जल्द ही शुरू होगा, सदस्यता पुस्तिकाएं शाखा प्रमुखों को उनके संबंधित अध्यक्षों और महासचिवों के माध्यम से वितरित की जाएंगी। सदस्यता अभियान तीन सप्ताह के भीतर पूरा करने की तैयारी है। जिसके बाद मतदाता सूची तैयार की जाएगी। फिर सभा संविधान के अनुसार अगले चरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक सामान्य सदन की बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद चुनाव होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 03:10 IST
Jammu News: गुरु रविदाससभा के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू #PreparationsBeginForGuruRavidasSabhaElections #SubahSamachar