ध्यान योग कार्यक्रम: राज्यपाल बोलीं- मेडिटेशन से दूर होता तनाव, सिखाता है कि आत्मा अमर-अविनाशी
राजधानी लखनऊ में सुल्तानपुर रोड स्थित गुलजार उपवन में शुक्रवार को ब्रह्मकुमारीज संस्थान की ओर से राज्यस्तरीय ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूपहुंचीं हैं। उनके साथसीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद हैं। मंच पर सीएम और राज्यपाल ने राष्ट्रपति कास्वागत किया गया।कार्यक्रम में बड़ीसंख्या में लोग पहुंचे हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। बिना पास और जांच के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। बच्चियों ने मयूर नृत्य से राष्ट्रपति का स्वागत किया।दीदियों को कलश और भाइयों को ध्वजा देकर राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया।छत्तीसगढ़ के रंगोली कलाकार हितेश ने उनके स्वागत में गुलजार दादी और राष्ट्रपति की खूबसूरत रंगोली बनाई है। संस्थान के अतिरिक्त महासचिव राजयोगी डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि राष्ट्रपति के लिए एक विशेष कक्ष बनाया गया है,जहां वह कुछ देर ध्यान करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 08:47 IST
ध्यान योग कार्यक्रम: राज्यपाल बोलीं- मेडिटेशन से दूर होता तनाव, सिखाता है कि आत्मा अमर-अविनाशी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #BrahmaKumarisInstitute #StateLevelMeditationYogaProgram #PresidentDraupadiMurmu #SubahSamachar
