Kaithal News: स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए कॉलेजों में तैयारियां पूरी

कैथल। जिले में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए कॉलेजों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कॉलेजों की ओर से विभाग की वेबसाइट पर सीटों का ब्योरा भी दे दिया है। जिले में 15 निजी व सरकारी कॉलेजों में करीब 9400 सीटों हैं। इनके पंजीकरण के लिए सोमवार को पोर्टल खोला जाएगा। वहीं आरकेएसडी व आईजी कॉलेज सहित राजकीय कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। आईजी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि स्नातक (यूजी) कक्षाओं में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार सुबह 11 बजे पोर्टल खोल दिया जाएगा। सभी विद्यार्थी। https://admissions.highereduhry.ac.in वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी छात्राएं आवेदन करते समय वे प्रातःक़ालीन व सायंकालीन सत्र दोनों विकल्प चुनें, ताकि वे दाखिला लेने से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि आईजी कॉलेज के सांयकालीन सत्र में बीए व बीकॉम में दाखिला लेने के लिए हरियाणा सरकार के पोर्टल पर जाकर आवेदन करें। वे ऑनलाइन आवेदन करते समय विकल्प के रूप में सायंकालीन सत्र का चयन अवश्य करें। अधिक जानकारी के लिए कॉलेज कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए कॉलेजों में तैयारियां पूरी #PreparationsCompleteInCollegesForAdmissionInGraduateClasses #SubahSamachar