अखिल भारतीय स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस की तैयारियां पूरीं : विजेंद्र
दिल्ली पुलिस ने दी चाक-चौबंद सुरक्षा और प्रोटोकॉल की गारंटीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।राजधानी में 24-25 अगस्त को अखिल भारतीय स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस होगी। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। ये आयोजन भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करेगा। उन्होंने दिल्ली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी इंतजाम की समीक्षा बैठक करने के बाद ये जानकारी दी। विधानसभा भवन में हुई अहम बैठक में पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने आश्वासन दिया कि सभी अतिथियों को राज्य अतिथि का दर्जा मिलेगा। उनके लिए विशेष प्रोटोकॉल और सुरक्षा अधिकारी तैनात होंगे। हवाई अड्डे से ताज होटल और विधानसभा तक की यात्रा के लिए खास यातायात व्यवस्था रहेगी। बैठक के बाद विजेंद्र गुप्ता और अधिकारियों ने विधानसभा भवन का दौरा कर प्रवेश-निकास, बैठने की व्यवस्था और आपातकालीन इंतजामों का जायजा लिया। बैठक में स्पेशल सीपी ट्रैफिक के जगदीशन, स्पेशल सीपी सुरक्षा जसपाल सिंह, डीसीपी सुरक्षा मनस्वी जैन, जॉइंट सीपी मधु वर्मा और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अमित शाह करेंगे सम्मेलन का उद्घाटनसम्मेलन 1925 में विट्ठलभाई झावेरीभाई पटेल के पहले भारतीय केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष बनने की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है। पटेल अपने निष्पक्ष नेतृत्व और संसदीय गरिमा के लिए मशहूर रहे। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे जबकि समापन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे। इसमें राज्यसभा सभापति, विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:34 IST
अखिल भारतीय स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस की तैयारियां पूरीं : विजेंद्र #PreparationsForAllIndiaSpeakersConferenceComplete:Vijendra #SubahSamachar