अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी: 141 जगहों पर ठहर सकेंगे यात्री, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू
अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कमिश्नर रमेश कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी के साथ कार्यालय में यात्रा से जुड़ी कमेटियों, लंगर सेवा देने वाली समितियों, सिविल सोसायटी के लोगों के साथ बैठक कर विस्तार से जानकारी दी। जिसमें कहा कि कुल 141 जगहों पर यात्री ठहर सकेंगे। सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त रूप से अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 13:36 IST
अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी: 141 जगहों पर ठहर सकेंगे यात्री, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू #CityStates #Jammu #AmarnathYatra2025 #AmarnathYatraPreparations #BhagwatiNagarBaseCamp #JammuKashmirYatraSecurity #RfidAmarnath #LangarSevaAmarnath #ParamilitaryForceDeployment #AmarnathYatraRegistration #AmarnathYatraRoute #AmarnathYatriSuvidha #SubahSamachar